By: Aajtak.in
कियारा आडवाणी की करोड़ों की अंगूठी का है खास महत्व, जानकर चौंक जाएंगे
कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में की थी शादी
सिद्धार्थ और कियारा की शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो चर्चा का विषय बन गई कियारा की रिंग
कियारा की इस डायमंड रिंग को वीनी ज्वेलर्स ने किया है डिजाइन, करोड़ों में है कीमत
बेशकीमती हीरा जड़ा होने के साथ-साथ कई मायनों में खास है कियारा की यह सुंदर ओवल शेप रिंग
वीनी ज्वेलर्स ने हैंड क्राफ्टेड रिंग को लेकर दी गजब जानकारी. वीनी ज्वेलर्स ने बताया कि फर्टिलिटी और परिवार का प्रतीक है ये ओवल शेप रिंग.
वीनी ज्वेलर्स ने आगे बताया कि प्यार, रोमांस और वफादारी के साथ-साथ इस रिंग के कई खास मतलब
यूनीकनेस और व्यक्तित्व का भी प्रतीक है कियारा आडवाणी की यह ओवल शेप रिंग
एक दूसरे से कनेक्शन और सद्भाव की भी भावना पैदा करती है ओवल शेप की खास अंगूठी
ये भी देखें
आज का राशिफल 14 December 2025 - AajTak
आज का राशिफल 12 December 2025 - AajTak
दान करने से पहले जरूर सुन लें प्रेमानंद महाराज की ये सलाह
सपने में भगवान क्यों देते हैं दर्शन? प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब