जून के अंत में होगी मंगल-शुक्र की युति, इन राशियों को होगी शुभ लाभ की प्राप्ति

18 June 2025

aajtak.in

जून के अंत में शुक्र मंगल की युति से बनेगा धनशक्ति राजयोग. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र मंगल की युति होना बहुत ही शुभ फल माना जाता है.

शुक्र को सुख-समृद्धि, प्रेम और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है. वहीं, मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति के रूप में जाना जाता है.

शुक्र मंगल की युति से धनशक्ति राजयोग का निर्माण इसलिए हो रहा है क्योंकि ये दोनों ग्रह एक दूसरे के धन और लाभ भाव में विराजमान हैं. 

चलिए जानते हैं कि शुक्र और मंगल की युति से बनने जा रहे धनशक्ति राजयोग से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.

धनशक्ति राजयोग मिथुन वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जा रहा है. नए लोगों से मुलाकात होना बहुत ही लाभकारी माना जा रहा है. बिजनेस से तगड़ा मुनाफा कमाएंगे. लंबे समय चल रही परेशानियां भी दूर होंगी.

मिथुन

मिथुन वाले अपनी वाणी पर संयम रखें. शत्रुओं से छुटकारा मिल सकता है. साथ ही, समाज में मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है.

धनशक्ति राजयोग कर्क वालों को धन लाभ की संभावना बन रही है. आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो जाएगी. पैसा कमाने का नया मार्ग खुलेगा. कई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं.

कर्क

धनशक्ति राजयोग वृश्चिक वालों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. जॉब की वजह से विदेश भी जा सकते हैं. आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे. साथ ही, ऑफिस के लोग आपका साथ निभाएंगे.

वृश्चिक