21 June 2025
aajtak.in
29 जून को शुक्र दोपहर 1:56 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, वृषभ स्वयं शुक्र की ही राशि है.
शुक्र वृषभ राशि में 26 जुलाई तक विराजमान रहने वाले हैं. माना जाता है कि जब भी शुक्र अपनी राशि में होते हैं तो बहुत ही ज्यादा मजबूत होते हैं.
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, शुक्र को सुख-समृद्धि, आनंद और सुंदरता का कारक माना जाता है. चलिए जानते हैं कि शुक्र के इस गोचर से किन राशियों को फायदा होने वाला है.
मेष वालों को पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त होने वाला है. साथ ही, धन अर्जित करने का ये सबसे प्रबल समय है. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
वृषभ वालों के लिए धन कमाने के नए दरवाजे खुल जाएंगे. अचानक धन लाभ होगा. आय के स्तोत्र बढ़ेंगे.
वृषभ वालों के खर्चों में कमी आएगी. आय के स्रोत बढ़ने की संभावना हैं.
कर्क वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. किसी नए क्षेत्र में निवेश करने से लाभ भी होगा. साथ ही, आपके जीवन में नए लोगों का आगमन होगा और शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
मकर वालों के लिए शुक्र का गोचर बहुत ही लाभकारी माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन होने के योग बनते दिख रहे हैं. आर्थिक लाभ की संभावनाएं भी हैं.
कुंभ वालों के लिए यह समय उत्तम माना जा रहा है. इन्क्रीमेंट हो सकता है जिससे भविष्य बलवान हो जाएगा. आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे.