शारदीय नवरात्रि से पहले घर से बाहर कर दें ये अशुभ चीजें, तभी होगी दैवीय कृपा

12 Sep 2025

Photo: Pixabay

हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिदा तिथि से शारदीय नवरात्र शुरू हो जाते हैं. इस साल शारदीय नवरात्र 22 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक रहेंगे.

Photo: Pexels

नवरात्र शुरू होने से पहले घर की अच्छी तरह साफ-सफाई की जाती है और देवी के स्वागत से पहले ही घर से कुछ चीजों को घर से बाहर कर दिया जाता है.

Photo: Pixabay

अक्सर लोग देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति घर में रख लेते हैं. वास्तु के अनुसार, खंडित मूर्तियां दुर्भाग्य का कारण बनती हैं. इन्हें जल में प्रवाहित कर देना चाहिए.

1. खंडित मूर्तियां

Photo: Pixabay

नवरात्रि में घर का वातावरण शुद्ध होना बेहद जरूरी है. इसलिए इसके शुरू होने से पहले रसोई से प्याज, लहसुन, अंडा, मांस, मदिरा को बाहर कर देना चाहिए.

2. प्याज और लहसुन

Photo: Pixabay

नवरात्रि से पहले घर से फटे-पुराने कपड़े और जूते-चप्पलों को घर से बाहर निकाल दें. घर में इस तरह की चीजें नकारात्मकता बढ़ाती हैं. 

3. फटे पुराने जूते चप्पल

Photo: Pixabay

वास्तु में कहा गया है कि बंद घड़ी दुर्भाग्य का सूचक है. ऐसे में नवरात्रि में मां के आगमन से पहले बंद या खराब घड़ी को भी बाहर निकाल देना चाहिए.

4. बंद घड़ी

Photo: AI Generated

साफ-सफाई के दौरान घर के कोनों में लगे जालों को अच्छे से साफ करना चाहिए. घर में लगे जाले दरिद्रता और अशुभ संचार का प्रतीक होते हैं.

5. जाले

Photo: Pexels

देवी के शुभ आमगन पर लोगों को मुख्य द्वार पर वंदनवार, रंगोली, दीपक और फूलों का प्रबंध रखना चाहिए. ताकि देवी आपके घर में विराजमान हो सकें.

जरूर करें ये काम

Photo: Pixabay