शारदीय नवरात्र में हाथी पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा, जानें कितना शुभ है ये संकेत

1 Sep 2025

Photo: AI Generated

इस बार शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्तूबर को समाप्त होंगे. यानी इस बार शारदीय नवरात्र 9 की बजाए 10 दिनों की होने वाली है. ऐसा चतुर्थी तिथि में वृद्धि के कारण हो रहा है.

Photo:Pixabay

हर साल नवरात्र में मां दुर्गा का आगमन अलग-अलग सवारी पर होता है. मां दुर्गा की यह सवारी दिन आधार पर तय होती है.

Photo:Pixabay

इस साल शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहे हैं, इसलिए मां हाथी पर सवार होकर आएंगी. आइए जानते हैं कि माता रानी की ये सवारी क्या शुभ संकेत देती है.

Photo:AI Generated

मां दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना सुख-समृद्धि और धनधान्य की प्राप्ति का संकेत हो सकता है.

Photo:AI Generated

देवी की हाथी की सवारी को देश-दुनिया में सुख-शांति, धनधान्य की प्राप्ति और खुशहाली का संकेत माना जा रहा है.

Photo:Pixels

कहते हैं कि देवी जब हाथी पर सवार होकर आती हैं तो व्यापार, कृषि और मध्यम व निम्न वर्ग के लोगों का कल्याण होता है.

Photo:

शारदीय नवरात्र का आरंभ प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना से होता है. मान्यता है कि सही मुहूर्त में की गई घटस्थापना से पूरे नौ दिनों की पूजा सफल और फलदायी होती है.

Photo:AI Generated

शारदीय नवरात्र का आरंभ घटस्थापना से होता है. इस बार घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06.09 बजे से सुबह 08.06 बजे तक रहेगा. आप अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 11.49 बजे से दोपहर 12.38 बजे तक भी घटस्थापना कर सकते हैं.

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

Photo:AI Generated