शारदीय नवरात्र कब से शुरू? जानें सही तारीख और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

24 Aug 2025

Photo: Pixabay

हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्र का खास महत्व माना गया है. पूरे साल में कुल 4 नवरात्र मनाई जाती हैं, जिनमें से दो गुप्त नवरात्रि होती हैं और बाकी दो चैत्र व शारदीय नवरात्र कहलाती हैं.

Photo: Pixabay

इन नौ दिनों में भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं. मान्यता है कि जो जातक इस दौरान मां का विधिपूर्वक पूजन करता है, उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

Photo: Getty Images

इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर 2025 से होगी और 02 अक्टूबर 2025 को इसका समापन होगा. परंपरा के अनुसार, नवरात्रि का आरंभ प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना से किया जाता है.

शारदीय नवरात्रि 2025 कब है?

Credit: Credit name

पंचांग अनुसार, 22 सितंबर 2025 को घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06:09 मिनट से लेकर 08:06 मिनट तक रहेगा. भक्तों को कलश स्थापना के लिए लगभग दो घंटे का समय प्राप्त होगा.

घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

Photo: Getty Images

इस दौरान किसी भी समय घटस्थापना कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सकते हैं. इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:49 मिनट से लेकर दोपहर 12:38 मिनट तक रहेगा. इस शुभ घड़ी में भी घटस्थापना की जा सकती है.

Photo: Getty Images

22 सितंबर को मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. 23 सितंबर को ब्रह्मचारिणी, 24 सितंबर को चंद्रघंटा और 26 सितंबरको कूष्मांडा देवी का पूजन होगा.

शारदीय नवरात्रि 2025 कैलेंडर

Photo: Pixabay

27 सितंबर को भक्त स्कंदमाता की उपासना करेंगे. साथ ही 28 सितंबर को षष्ठी तिथि से दुर्गा पूजा का शुभारंभ होगा और इस दिन कात्यायनी देवी की पूजा की जाएगी.

Photo: Pixabay

इसके बाद 29 सितंबर को महासप्तमी पर कालरात्रि, 30 सितंबर को महाअष्टमी पर महागौरी और 1 अक्टूबर को महानवमी के दिन सिद्धिदात्री देवी की आराधना की जाएगी. नवरात्रि का समापन 2 अक्टूबर को विजयादशमी के पर्व के साथ होगा.

Photo: Pixabay

नवरात्रि के दौरान यदि भक्त रोजाना श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा करें और उन्हें सिंदूर अर्पित करते हैं, तो माता बेहद प्रसन्न होती हैं. इस उपाय से मां दुर्गा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.

Photo: Pixabay

मां दुर्गा को प्रसन्न करने के उपाय