9 या 10, इस बार कितने दिन की है शारदीय नवरात्र, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

15 Sep 2025

Photo: Pixabay

इस बार शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर से होने वाली है. और उससे ठीक एक दिन पहले सूर्य ग्रहण और सर्वपितृ अमावस्या का संयोग भी रहेगा.

Photo: ITG

हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्र आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक मनाई जाती है.

Photo: ITG

लेकिन, इस बार शारदीय नवरात्र कितने दिनों की है इस बात को लेकर असमंजस में हैं. तो आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्र कितने दिनों की हैं.

Photo: Pexels

ज्योतिषियों की मानें तो, इस बार शारदीय नवरात्र 9 की जगह 10 दिनों की हैं. यानी शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर, गुरुवार को समाप्त होगी.

Photo: Pixabay

हर बार नवरात्र व्रत करने के बाद नवमी तिथि पर कन्या पूजन करके दशमी तिथि का पूजन किया जाता है. इस बार शारदीय नवरात्र की एक तिथि में वृद्धि हो रही है और वो तिथि है चतुर्थी तिथि. जिसके कारण दशमी तिथि 2 अक्टूबर को मनाई जाएगी. 

Photo: Pexels

तो चलिए जानते हैं कि इस बार कलश स्थापना का क्या मुहूर्त रहेगा.

Photo: Pexels

शारदीय नवरात्र के दिन कलशस्थापना का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 09 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 06 मिनट तक रहने वाली है. जिसकी अवधि 1 घंटे 56 मिनट की रहेगी.

कलश स्थापना का मुहूर्त

Photo: freepik

अगर आप इस मुहूर्त में कलश स्थापना नहीं कर पाए हैं तो आप चाहे अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना कर सकते हैं. इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:49 मिनट से लेकर 12:38 मिनट तक रहेगा.

Photo: ITG