26 June 2025
Aajtak.in
11 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है. 13 जुलाई को शनि और 18 जुलाई को बुध की उल्टी चाल शुरू हो जाएगी.
इस दौरान शनि-बुध समसप्तक योग का निर्माण भी करेंगे. ज्योतिष गणना के अनुसार, सावन में वक्री शनि-बुध का संयोग करीब 30 साल बाद बन रहा है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन में शनि-बुध का ये दुर्लभ संयोग तीन राशियों को लाभ देने वाला है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
वृष- आमदनी में बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय बहुत ही शुभ रहने वाला है.
प्रमोशन-इन्क्रीमेंट का लाभ मिल सकता है. खर्चों में कमी आएगी और बचत बढ़ने से बैंक-बैलेंस संवरेगा. मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी.
कर्क- शनि-बुध की उल्टी चाल शुरू होते ही आप वित्तीय स्थिरता का अनुभव होगा. पहले से किए किसी निवेश से बड़ा लाभ हो सकता है.
साथ ही, घर में शादी-विवाह जैसे शुभ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो सकती है. मनोबल ऊंचा रहेगा. लक्ष्यों की सरलता से प्राप्ति करेंगे.
मीन- आर्थिक मोर्चे पर लंबे समय से चली आ रही दिक्कतें समाप्त होने वाली हैं. उधार या कर्ज में दिया पैसा वापस मिल सकता है.
घर में सुख-शांति बनी रहेगी. आपसी कलह या विवाद दूर होंगे. माता-पिता के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है.