सावन में 500 साल बाद शनि-गुरु का अद्भुत संयोग, इन 3 राशियों के अच्छे दिन बेहद करीब

1 July 2025

Aajtak.in

भगवान शिव का प्रिय श्रावण मास यानी सावन का महीना शुरू होने जा रहा है. इस बार शनि और गुरु की चाल सावन के महीने को बहुत खास बना रही है.

9 जुलाई को गुरु उदयवान होंगे. फिर 13 जुलाई को शनि मीन राशि में वक्री होंगे. ज्योतिष गणना के अनुसार, सावन में गुरु-शनि का ऐसा संयोग करीब 500 साल बाद बन रहा है.

वृष- गुरु आपकी राशि से धन भाव पर उदयवान होंगे तो शनि आय के स्थान पर वक्री होंगे. नतीजन आर्थिक मोर्चे पर आपको खूब लाभ हो सकता है.

यह समय निवेश के बहुत अच्छा साबित हो सकता है. खर्चों में कमी आएगी. रुपयों की बचत होगी.  बैंक-बैलेंस बढ़ोतरी पर रहेगा.

मिथुन- गुरु आपकी राशि से लग्न भाव में उदित तो शनि कर्म भाव में वक्री होंगे. सावन में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. रुके कार्य तेजी से पूरे होंगे.

करियर-कारोबार से जुड़े यात्राएं करेंगे. ये यात्राएं व्यवसायिक जीवन के लिए एक अच्छा टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती हैं.

धनु- गुरु आपकी राशि से सप्तम भाव तो शनि चतुर्थ भाव में वक्री होंगे. यह अवधि आपको भौतिक सुखों का लाभ दिलाएगी.

आप कोई नया वाहन, घर या जमीन खरीद सकते हैं. लाइफ पार्टनर को खुश करने के लिए कोई ज्वैलरी या कोई कीमती चीज भी घर ला सकते हैं.