सावन में 72 साल बाद 4 ग्रह एकसाथ वक्री, इन 3 राशि वालों की खुलेगी किस्मत

7 July 2025

Aajtak.in

11 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है. भगवान शिव को समर्पित इस महीने में ग्रहों की एक बड़ी ही विचित्र स्थिति का निर्माण होने वाला है.

दरअसल, सावन में 4 ग्रह एकसाथ वक्री रहेंगे. यानी 4 ग्रह एकसाथ उल्टी चाल चलेंगे. ग्रहों का ऐसा संयोग करीब 72 साल बाद बनेगा.

13 जुलाई को न्याय देव शनि वक्री होंगे. फिर 18 जुलाई को बुध की वक्री चाल शुरू होगी. जबकि राहु-केतु पहले से वक्री रहेंगे.

ज्योतिष गणना के अनुसार, सावन में चार ग्रहों की उल्टी चाल तीन राशि के जातकों शुभ परिणाम देने वाली है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

Getty Images

वृष- आय में वृद्धि होने से बैंक-बैलेंस दुरुस्त रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे. खर्चे कम होंगे और धन की बचत होगी.

दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. पति-पत्नी के बीच चल रही अनबन दूर होगी. समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा.

कर्क- शादी-विवाह जैसी शुभ घड़ी आने वाली है. घर में किसी सदस्य का विवाह तय हो सकता है या कोई अच्छा रिश्ता मिल सकता है.

मीन- रुपए-पैसे के मामले में चल रही दिक्कतें दूर होने वाली है. कर्ज में दिया हुआ रुपया वापस मिल सकता है.

इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. नया वाहन, घर, कार या कोई कीमती चीज खरीदकर घर ला सकते हैं.