24 June 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह समय-समय पर अपनी चाल बदलते हैं, जिससे कई संयोग का निर्माण होता है. यह योग मानव जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं.
दरअसल, शनि देव जुलाई में वक्री चाल चलने वाले हैं, जिससे वे बुध के साथ एक खास समसप्तक राजयोग का निर्माण करेंगे.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह योग 30 वर्ष के बाद बनने जा रहा है, जो बेहद ही शक्तिशाली योग है. ऐसे में कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है.
इस दुर्लभ योग से कुछ राशियों के जातकों को करियर-कारोबार में उन्नति, भाग्य का साथ और धन लाभ हो सकता है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि सम सप्तक राजयोग से किन राशियों की किस्मत चमक सकती है.
वृष राशि वालों के लिए यह योग अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता है. आय में वृद्धि होगी. अटका हुआ धन वापस मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
कर्क राशि वालों के लिए सम सप्तक राजयोग सकारात्मक बदलाव लेकर आ रहा है. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आर्थिक परेशानियों से राहत मिलेगी. अटके काम पूरे होंगे. धार्मिक यात्रा संभव है. कारोबार में बड़ी डील हाथ लग सकती है.
मीन राशि वालों को मेहनत का फल प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. आर्थिक लाभ के योग हैं. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. करियर में उन्नति हासिल हो सकती है.