रक्षाबंधन पर भाई को राशिनुसार बांधें राखी, खुलेंगे भाग्य के द्वार

02 Aug 2025

Photo: Pixabay

रक्षाबंधन हिंदू धर्म का मुख्य त्योहार है. हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.

Photo: AI Generated

शास्त्रों के अनुसार, रक्षाबंधन पर भाई को राशिनुसार राखी बांधना बेहद शुभ माना गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि राशि अनुसार, भाई को किस रंग की राखी बांधनी चाहिए.

Photo: Pixabay

मेष राशि वालों को लाल रंग की राखी बंधवानी चाहिए. लाल रंग प्रेम का प्रतीक होता है और रंग की राखी बांधने से भाई-बहन का रिश्ता और मजबूत होता है.

मेष

Photo: Pixabay

जिन लोगों की वृषभ राशि है उनकी कलाई पर सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. ये बेहद शुभ माना जाता है.

वृषभ

Photo: Pixabay

मिथुन राशि वाले भाई को रक्षाबंधन पर हरे रंग की राखी बांधे. हरा रंग आपके भाई को लक की ओर ले जाएगा.

मिथुन

Photo: Pixabay

रक्षाबंधन पर कर्क राशि वाले भाई को सफेद रंग की राखी बांधे. ये बेहद शुभ माना जाता है और भाई को सफलता प्राप्त होती है.

कर्क

Photo: Pixabay

जिन लोगों की सिंह राशि होती है उन्हें रक्षाबंधन के दिन नारंगी रंग की राखी बांधवानी चाहिए. 

सिंह 

Photo: Pixabay

अगर आपके भाई की कन्या राशि है तो उसे रक्षाबंधन के दिन हरे रंग की राखी बांधें. इससे भाई को जीवन में भाग्य का साथ मिलेगा.

कन्या 

Photo: Pixabay

तुला राशि वालों को गुलाबी रंग की राखी बंधवानी चाहिए. इससे भाई-बहन का रिश्ता मजबूत होता है.

तुला

Photo: Pixabay

वृश्चिक राशि वाले भाई को लाल रंग की राखी बांधना बेहद शुभ माना गया है. इससे जीवन मधुरमय होता है. 

वृश्चिक 

Photo: Pixabay

अगर आपके भाई की राशि धनु है, तो ऐसे में उन्हें पीली रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई के जीवन में ऊर्जा आती है.

धनु

Photo: Pixabay

रक्षाबंधन पर मकर राशि वाले भाई को लाइट ब्लू कलर की राखी बांधनी चाहिए. इस रंग की राखी बांधना बेहद शुभ माना गया है.

मकर

Photo: Pixabay

अगर आपके भाई की कुंभ राशि है तो उसे नीले रंग की राखी बांधे. इससे भाई के जीवन में स्थिरता आती है.

कुंभ

Photo: Pixabay

मीन राशि वाले भाई को पीले रंग की राखी बांधे. ऐसा करना बेहद शुभ होता है. 

मीन 

Photo: Pixabay

Read Next