राधा अष्टमी पर कल इतने घंटे रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त ,जानें व्रत और पूजन विधि

30 Aug 2025

Photo: AI Generated

कल यानी 31 अगस्त को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाए जाने वाला ये पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद मनाया जाता है.

Photo: PTI

इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और बड़ी ही श्रद्धा से श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा करते हैं.

Photo: AI Generated

आइए जानते हैं कि इस बार राधा अष्टमी की पूजन विधि, मंत्र और शुभ मुहूर्त क्या रहने वाला है.

Photo: Pixels

अष्टमी तिथि 30 अगस्त को रात्रि 10 बजकर 46 मिनट से प्रारंभ होगी और इसका समापन 1 सितंबर को देर रात 12 बजकर 57 मिनट पर होगा.

Photo: Pixels

उदया तिथि के अनुसार, 31 अगस्त को राधा अष्टमी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन श्रीराधा रानी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.

Photo: PTI

राधाष्टमी को प्रात:काल में पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. भगवान श्रीकृष्ण और राधाजी का जलाभिषेक करें. राधा रानी का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें.

पूजा विधि

Photo: PTI

राधा रानी का लाल चंदन, लाल रंग के फूल से श्रंगार करें और मंदिर में घी का दीपक जलाएं. इस दिन आप व्रत भी रख सकते हैं. श्रीराधा चालीसा का पाठ करें.

Photo: AI Generated

राधा अष्टमी के दिन श्रद्धा और आस्था से राधा रानी और श्रीकृष्ण की पूजा करने से कष्ट दूर होते हैं. मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इस व्रत के शुभ प्रभाव से दांपत्य जीवन में सदैव सुखमय बना रहता है.

महत्व

Photo: AI Genrated