किस प्रकार करना चाहिए दान? क्या है सही तरीका, प्रेमानंद महाराज ने बताया

09 DEC 2025

By: Aajtak.in

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने और उनके दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

Credit: Instagram

वह भगवान के भक्तों को अपने उपदेशों से सही मार्ग दिखाने का प्रयास करते हैं. इसके साथ ही बहुत सी चीजों को करने का सही तरीका भी बताते हैं.

Credit: Instagram

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को दान करने का सही तरीका बताया. उन्होंने बताया कि आप कैसे दान करके पुण्य कमा सकते हैं.

Credit: Instagram

महाराज कहते हैं कि दान ऐसे करना चाहिए कि किसी को पता ही न लगे कि किसने और कब किया है. वह कहते हैं दान करने से आपके मन को शांति मिलनी चाहिए.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने समझाते हुए कहा, ' समझिए अगर आप भोजन करने जा रहे हों और आपके सामने कोई भूखा व्यक्ति आ जाए तो आप अपना खाना उसे दे दें.' 

Credit: Instagram

वह बोले ऐसा करने से आपके मन को वो सुकून मिलेगा, जो आपको खुद भोजन करने से भी नहीं मिलता.

Credit: Instagram

महाराज ने आगे कहा कि, '200-200 रुपये रोज निकालते रहिए और जब सर्दी आए तो उनके कंबल खरीदकर रात में रोड पर सो रहे गरीबों को उढ़ा आओ. ऐसे करो कि किसी को पता भी न लगे.'

Credit: Instagram

उन्होंने आगे कहा, ये काम 12-1 बजे के बीच करो कि जिसे ओढ़ाया उसे भी पता न लगे, किसने दिया है. ये केवल भगवान देख रहा है और यही पुण्य आपके काम आता है.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जो रोड पर बड़े-बड़े बैनर लगाकर दान किया जाता है वह पुण्य नहीं होता. वह केवल यश के लिए किया जाता है.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज बोले, 'पुण्य को सुरक्षित रखने के लिए देने वाला किसी से कहे न और लेने वाला ये जान न पाए कि किसने दिया है, तब सही रहता है.'

Credit: Instagram

उनके अनुसार, असली दान वही होता है कि लेने वाला भी आपको कभी थैंक्यू न बोल पाए कि आपने उसकी मदद की. वही असली पुण्य है.

Credit: Instagram/@bhajanmarg_official