3 DEC 2025
By: AaJtak.in
मशहूर प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. अपने सवाल लेकर पहुंचने वाले लोगों के मन में कई बार प्रेमानंद महाराज की दिनचर्या को लेकर भी सवाल आते हैं.
Credit: Instagram
सभी सवालों की तरह प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों की सभी जिज्ञासाओं के जवाब देते हैं. महाराज अपने से जुड़े सवालों का जवाब भी पूरे विस्तार से देते हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में एक महिला भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि प्रभु आप जब एकांत में होते हैं, तो आप नाम जप के अलावा क्या करते हैं?
Credit: Instagram
इस सवाल का उत्तर देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि 'जिसको जिससे प्यार होता है वह खाली उसके नाम से ही प्यार थोड़ी करता है.'
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज बोले, 'वह उसके रूप से, बातों से, इशारों से यहां तक कि उसके हंसने, बोलने और खेलने तक से प्यार करता है. अगर आप किसी व्यक्ति से प्यार करेंगे तो आप उसकी सभी बातों को याद करेंगे.'
Credit: Instagram
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह भी ऐसे ही अपने प्रभु की सभी चीजों से प्रेम करते हैं और उन सभी को याद करते हैं.
Credit: Instagram
वह बोले, 'उपासक जैसे कि मैं भगवान की वार्ता, उनकी लीला, उनकी अन्य सभी चीजों को याद कर जीता है. ऐसे में मैं एकांत में भगवान की लीलाओं का चिंतन करता हूं.'
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि वह भगवान का चिंतन खुद नहीं करते मेरे भगवान चाहते हैं तो वह अपने आप होने लगता है. वह मेरे प्रभु दिखा रहे हैं कि देखो.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने बोला, 'एकांत में वह ऐसी स्थिति होती है कि उसे शब्दों में बताना बहुत मुश्किल है. वह बस होता है और उसका आनंद लिया जाता है.'
Credit: Instagram