प्रेमानंद महाराज ने किए बांके बिहारी के दर्शन, एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग

14 Sep 2025

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial

प्रेमानंद महाराज तीन साल बाद बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचे. सोशल मिडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial

संत प्रेमानंद ने करीब 10 मिनट तक मंदिर में रहकर भगवान बांके बिहारी महाराज के दर्शन किए.

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial: 

मंदिर में उनके दर्शन के लिए भक्तों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. हर कोई उनके दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए बेचैन था.

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial

प्रेमानंद महाराज को देखते ही हर कोई राधा-राध का जाप करने लगा तो कोई मेरे गुरुजी मेरे गुरुजी कहकर उन्हें पुकारने लगा. 

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial

प्रेमानंद महाराज ने मंदिर में ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद पूजा-अर्चना की.

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial: 

मंदिर के सेवायतों ने प्रेमांनंद महाराज को बांके बिहारी की पूरी श्रद्धा और रीति-रिवाज के साथ पूजा करवाई. 

Photo:Pexels

कुछ समय बांके बिहारी जी की आराधना करने के बाद प्रेमानंद जी महाराज राधा रानी की भक्ति में लीन हो गए. 

Photo: Pexels

इसके बाद प्रेमानंद महाराज के अनुयायियों और पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा घेरा बनाकर प्रेमानंद महाराज को मंदिर से बाहर निकाला.

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial: