सुबह देर तक सोना क्यों है नुकसानदायक? जानें प्रेमानंद महाराज का जवाब

31 Aug 2025

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial

जल्दी उठने वाला व्यक्ति दिनभर अधिक सक्रिय, ऊर्जावान और सकारात्मक रहता है. लेकिन आजकल लोग देर रात में सोते हैं और सुबह देर तक सोते रहते हैं. 

Photo Pixels: 

प्रेमांनद महाराज ने इस आदत को पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने कहा कि जो लोग सुबह 8–9 बजे तक सोते रहते हैं, उनका जीवन व्यर्थ हो जाता है.

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial

प्रेमांनद महाराज ने कहा कि सुबह ब्रह्ममुहूर्त का समय ध्यान, जप और साधना का सर्वोत्तम अवसर होता है. जो इसे गंवा देता है, वह अपने जीवन की अमूल्य शक्ति को व्यर्थ कर देता है.

Photo: AI Generated

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि सुबह के समय प्रकृति, ऊर्जा और अवसर तीनों हमें बुलाते हैं, लेकिन जो व्यक्ति सोया रहता है, वह इन सबको खो देता है.

Photo: AI Generated

व्यावहारिक दृष्टि से भी जल्दी उठाना सही माना गया है. जो सुबह जल्दी उठता है उसका शरीर  शरीर व मस्तिष्क प्रकृति से जुड़ता है

Photo: Pixels

महाराज जी के मुताबिक सफलता और मानसिक शांति उसी के जीवन में आती है जो सुबह का सही इस्तेमाल करता है.

Photo: AI Generated

प्रेमानंद महाराज ने आगे ये समझाया कि आज के समय में लोग देर रात तक मोबाइल, टीवी या इंटरनेट में उलझे रहते हैं.

Photo: AI Generated

ऐसा करने वाले लोग न सिर्फ भगवान से दूर होते हैं , साथ ही सेहत के साथ भी खिलवाड़ करते हैं.

Photo: AI Generated