9 DEC 2025
By: Aajtak.in
सोते समय सपने आना बहुत ही आम बात है. यह ज्यादातर सबके साथ होता है.
Credit: AI
हालांकि, कई बार आप लोगों ऐसे सपने दिखते हैं, जिनके बारे में जानने की उत्सुकता आपके अंदर होती है.
Credit: AI
इसी तरह के सपने वो होते हैं, जिनमें आप लोगों को भगवान के दर्शन दिए हों या भगवान की छवि जैसा कोई व्यक्ति आपके सपने में आया हो.
Credit: AI
अब इस तरह से भगवान का सपने में आने और दिखाई देने का अर्थ आखिर क्या है? इसको वृंदावन के मशहूर प्रेमानंद महाराज ने बताया.
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__
प्रेमानंद महाराज के बताया कि सपने तीन प्रकार के होते हैं. सात्विक (जिसमें भगवान या महान पुरुष दिखें), राजसिक (जिसमें हम सुख भोगते हुए नजर आते हैं), तामसिक (जिसमें हम लड़ाई-झगड़ा करते दिखते हैं) और एक ऐसे होते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं होता. वह व्यर्थ के होते हैं.
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__
उनके अनुसार, इन तीनों में गुणों में से आए हुए सपनों में अगर कोई महात्मा आता है या कोई भगवान आते हैं तो आपको उसे कृपा समझना चाहिए.
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__
महाराज बोले, "आप उसे कृपा समझें, लेकिन उसका चिंतन करना कि ऐसे सपने का मतलब क्या होता है या सोचना कि भगवान आपसे क्या कहना चाहते हैं यह व्यर्थ है."
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, इस तरह के सपनों का कोई मतलब नहीं होता. वह कहते हैं, "आप लोग समझ लें कि यह केवल एक स्वप्न है, जिसका कोई अर्थ नहीं होता."
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__
प्रेमानंद महाराज ने सभी को नाम जप करने की सलाह दी और कहा कि इस कलयुग में सिर्फ और सिर्फ नाम जप ही सत्य है.
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__
उनके अनुसार, संत..महात्मा या भगवान आपके सपने में आए और उन्होंने आपको दर्शन दिए यह आपके सात्विक कर्मों का फल है. इसका कोई पॉजिटिव और नेगेटिव अर्थ नहीं है.
Credit: Instagram/@_premanand_maharaj__