9 DEC 2025
By: Aajtak.in
अमूमन सभी लोग अपने दिन की शुरुआत मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेने से करते हैं.
Credit: Chat GPT
मंदिर जाना और वहां भगवान की आराधना करना लोगों की दिनचर्या का हिस्सा होता है. हालांकि, क्या आपने कभी इस बात पर विचार किया है कि आपसे मंदिर जाने में कुछ भूल तो नहीं हो रही?
Credit: Chat GPT
अगर आपने अभी तक इस बारे में विचार नहीं किया है तो आज हम आपको उन बातों के बारे में बताएंगे, जिनका मंदिर जाते वक्त आपको ध्यान रखना चाहिए.
Credit: AI
यह बातें किसी और ने नहीं बल्कि वृंदावन के मशहूर प्रेमानंद महाराज ने बताई हैं. चलिए जानते हैं मंदिर जाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Credit: Chat GPT
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि प्रभु के सामने या गुरुदेव के सामने जाकर एक हाथ से उन्हें प्रणाम करना अपराध माना गया है. दोनों को जोड़कर सिर झुकाकर उन्हें प्रणाम करना चाहिए.
Credit: Instagram
महाराज के मुताबिक, प्रभु के सामने जाकर प्रणाम ना करना भी अपराध है. ऐसे में आप जितनी बार उनके सामने जाएं उतनी बार ही साष्टांग प्रणाम करें.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि आपको कभी भी उन वस्त्रों में मंदिर नहीं जाना चाहिए, जिनमें आपने शौच किया हो.
Credit: Instagram
वह कहते हैं अगर किसी को बार-बार शौच जाना पड़ रहा है, तो उसे कमर से जरूर नहाना चाहिए. अपने हाथ धोने चाहिए, कुल्ला करना चाहिए, नाक-कान और आंख को पवित्र करना चाहिए.
Credit: Instagram
महाराज बताते हैं ऐसी दशा में आपकी बुद्धि मलिन हो जाती है और मलिन बुद्धि भगवान में कभी नहीं लगती. ऐसे में आपको हमेशा पवित्र होकर ही प्रभु के सामने जाना चाहिए.
Credit: Instagram
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि भगवान के सामने एक ही जगह पर खड़े होकर (अपने स्थान पर खड़े-खड़े घूमना) कभी भी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए. प्रभु की दाहिनी ओर से शुरू करके पूरी परिक्रमा करनी चाहिए.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, मंदिर में भगवान के सामने पैर फैलाकर बैठना भी अपराध होता है. अगर आपके पैरो में समस्या है तो उतनी देर ही रुकिए जितनी देर आप खड़े रह सकते हैं.
Credit: Instagram
महाराज कहते हैं मंदिर में अगर आपको कोई प्रणाम करे तो आपको उसे आशीर्वाद नहीं देना है. आपको अपना ध्यान सिर्फ प्रभु में लगाना है.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, भगवान की मूर्ति के सामने पीठ करके बैठना अपराध माना जाता है.
Credit: Instagram