30 Aug 2025
PC: Instagram/@Bhajanmargofficial
ज्योतिष शास्त्र में घोड़े की नाल से बने छल्ले को अंगुली में पहनना शुभ माना गया है. ऐसा भी कहते हैं कि घोड़े की नाल को अगर घर के दरवाजे पर लगा दिया जाए तो इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.
Photo: AI Generated
शनि से जुड़े दोष या बाधा को कम करने के लिए भी घोड़े की नाल को लाभकारी बताया गया है. लेकिन क्या वाकई घोड़े की नाल पहनना इतना ही फायदेमंद हैं? इसका जवाब प्रेमानंद महाराज ने दिया है.
Photo: Pexels
दरअसल, एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया कि घोड़े की नाल की अंगूठी पहनने से सचमुच फायदा होता है या ये सिर्फ एक भ्रम है.
Photo: AI Generated
प्रेमानंद महाराज ने जवाब देते हुए कहा कि केवल अंधविश्वास के चक्कर में कोई भी चीज नहीं पहननी चाहिए.
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
किसी भी चीज को अपनाने से पहले उसके धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को समझना बेहद जरूरी है.
Photo: AI Generated
प्रेमानंद जी ने उदाहरण देते हुए कहा अगर घोड़े की नाल पहनने से खुशियां मिल जाती तो क्या घोड़ा इस धरती पर सबसे खुशहाल जीव नहीं रहता. घोड़ा तो अपने पैरों में इस नाल को लगाकर खुद कड़ी मेहनत करता है.
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि घोड़ा पैरों में नाल लगाकर न जाने कितने किलोमीटर की यात्रा करता है. घोड़े के नाल में उसकी मेहनत समाई होती है.
Photo: AI Generated
प्रेमांनद ने कहा कि आप खुद सोचिए जो नाल खुद घोड़े की मेहनत और थकान से जुड़ी है वो आपको किस प्रकार से सुख दे सकती है.
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial