6 Nov 2025
Photo: Instagram
5 नवंबर को गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाएगी. इस दिन सिख धर्म के लोग सभी गुरुद्वारों को दीपक और फूलों से सजाते हैं. नगरों में जगह जगह पर लंगर का आयोजन भी करवाते हैं.
Photo: PTI
वहीं, मथुरा-वृंदावन के प्रेमानंद महाराज का भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने गुरु नानक देव के बारे में प्रेरणादायक बातें बोलीं.
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, 'श्री गुरु नानक देव जी सम्पूर्ण विश्व के प्रिय हैं. उनका जीवन और वाणी किसी एक पंथ तक सीमित नहीं, बल्कि समस्त मानवता के कल्याण के लिए है. गुरुजन किसी पंथ की प्रतिष्ठा अवश्य करते हैं, लेकिन उनके उपदेश पूरे जगत के जीवों के उत्थान के लिए होते हैं.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'नानक साहब की वाणी में दो बातों पर विशेष बल दिया गया है कि संतों की सेवा करो और नामजप जरूर करो. इनका जब प्रभाव बढ़ेगा तो तुम काल स्थिति को प्राप्त हो जाओगे. जगत में व्याप्त जो परमेश्वर है उसको जान जाओगे.'
Photo: PTI
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'गुरु की महिमा जब हृदय में प्रकट होती है, तब सभी विकारों पर विजय प्राप्त करने की शक्ति स्वयं आ जाती है.
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह- यानी जब मन के भीतर के विकार समाप्त होते हैं, तब सच्ची 'फतेह गुरु की फतेह' होती है.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'इसलिए हमें प्रार्थना करनी चाहिए कि श्री गुरु नानक देव जी की कृपा से गुरुवाणी के शब्द हमारे हृदय में जागृत हो जाएं.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
अंत में प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'गुरु नानक देव जी का नाम हमारे मन में निरंतर चलता रहे और हमारे आराध्य देव में गहरी प्रीति उत्पन्न हो.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial