'आप तो भगवान के पार्षद हैं...', प्रेमानंद महाराज ने धीरेंद्र शास्त्री से कही ये बात

16 Oct 2025

Photo: Instagram

वृंदावन मथुरा के प्रेमानंद महाराज लोगों को जीवन से जुड़ी परेशानियों पर प्रवचन देने के लिए जाने जाते हैं. साथ ही, देश-विदेश से लोग महाराज जी के दर्शन हेतु भी आते हैं.

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

वहीं, हाल ही में प्रेमानंद महाराज से बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मिलने पहुंचे थे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आश्रम में प्रवेश करते ही सबसे पहले महाराज जी को प्रणाम किया और फिर उनका आशीर्वाद लिया.

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि, 'आपके दर्शन पाकर मैं धन्य हो गया हूं. बंबई के माया जाल में फंसे थे और आपके दर्शन का मन था तो आ गए.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

 इस पर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि, 'भगवान के पार्षद तो माया में घुस कर जीवों को माया मुक्त करने जाते हैं.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

'आप तो हमारे भगवान के पार्षद हैं और ठाकुर जी के निजीजन हैं. आप जहां जाएं, वहां भगवत नाम भगवत गुण महिमा की गर्जना करें तो उससे माया भाग जाती हैं.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'भगवान के नाम जप में अपार सामर्थ्य है. कानों से भगवत कथा सुनने को मिल गई और जीभ से नाम जपने को मिल गया, वे तुरंत माया पर विजय प्राप्त कर लेते हैं अन्यथा दूसरा उपाय नहीं है. '

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

फिर धीरेंद्र शास्त्री जी कहते हैं कि, 'आपके दर्शन पाकर खूब आनंद मिला. आप जैसे महापुरुषों के कारण ही आज यहां बैठे हैं.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

जानकारी के लिए आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पहले कथावाचक पुण्डरीक गोस्वामी भी प्रेमानंद महाराज के दर्शन प्राप्त करने के लिए उनके आश्रम पहुंचे थे.

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial