'भजन करते वक्त पत्नी मारती है ताने', प्रेमानंद महाराज से शख्स ने पूछा समाधान

15 Sep 2025

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial

भजन और ध्यान करने से आदमी को मन की शांति मिलती है. लेकिन कई बार भजन के वक्त घर का वातावरण तनावपूर्ण रहता है तो व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिल पाता है.

Photo: AI Generated

कई बार रोजमर्रा के कार्यों के चलते भी घर-परिवार में लोग आपके भजन या ध्यान पर सवाल उठाने लगते हैं.

Photo: AI Generated

हाल ही प्रेमानंद महाराज के सामने ऐसा ही एक मामला आया, जहां एक भक्त ने बताया कि भजन करते समय उसकी पत्नी उसे ताने मारती है तो उसे क्या करना चाहिए.

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial

इसके जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि पति को पत्नी के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा एक पति का धर्म है. पत्नी को महसूस होना चाहिए कि आप उसके पति हैं.

Photo: AI Generated

पति का कर्तव्य- मन में नाम जप करना और सासांरिक रिश्तों को निभाना. भजन करते समय, जो भी मानसिक उलझन या गंदगी है, वह धीरे-धीरे बाहर निकल जाती है.

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial

इसलिए भजन करना जरूरी है. याद रखें कि जिसका भजन आप कर रहे हैं, वही पूरी दुनिया को चला रहा है. तो आप भजन करते हुए अपना परिवार क्यों नहीं चला सकते?

Photo: AI Generated

भजन के साथ-साथ पत्नी की बातों और जरूरतों पर भी ध्यान देना जरूरी है. भजन करने के बाद अपने प्रिय से उसकी मन की इच्छाएं जानना जरूरी है.

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial

भजन के अलावा, पत्नी से बातचीत करना और उसके साथ प्यार से व्यवहार करना अत्यंत जरूरी है. यही परिवार में संतुलन बनाए रखने का रास्ता है. 

Photo: AI Generated