11 Sep 2025
Photo: Instagram
जन्मदिन यानी बर्थडे हर किसी के लिए बहुत ही विशेष और प्रिय दिन होता है. अपने जन्मदिन वाले दिन लोग ज्यादातर केक काटकर उसको मनाते हैं.
Photo: Pixabay
वहीं, वृंदावन के जाने माने बाबा प्रेमानंद महाराज के पास एक भक्त जन्मदिन से जुड़ी समस्या लेकर पहुंचा और उसने महाराज जी से सवाल किया कि जन्मदिन का आध्यात्मिक महत्व क्या होता है और कैसे इस दिन को मनाना चाहिए.
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
प्रेमानंद महाराज ने उत्तर दिया कि, 'हमें तो यह जन्मदिन शोक की तरह लगता है कि एक दिन जिंदगी से ओर चला गया. हमें इस बात का ज्ञान तक नहीं है कि हमारे पास कितने घंटे और कितने दिन शेष हैं.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'इसलिए जन्मदिन वाले दिन भगवान का नाम जपना चाहिए, कीर्तन करना चाहिए, संतों की सेवा करनी चाहिए और गौ सेवा करनी चाहिए.'
Photo: AI Generated
'इस दिन ये सब करने से हमारा मन शुद्ध होता है और हमें ये एहसास होता है कि जीवन में हमें अच्छे कर्म करने हैं, पाप से दूर रहना है और दूसरों के भले के लिए काम करना है.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'अगर तुम सोचो कि तुम्हारे पास एक लाख रुपये हैं और दस हजार कट गए तो क्या तुम खुशी से नाचोगे? नहीं, ना?'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'ठीक वैसे ही जीवन की एक निश्चित सीमा होती है, उसने एक साल खत्म किया. अब हमें सोचना चाहिए कि अगले साल हम क्या बेहतर करेंगे.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'इस दिन हमें अपने मन में ये प्रण करना चाहिए कि जितने दिन हमारे पास हैं उतने दिनों में हमें अपने जीवन को सही दिशा में ले जाना है ताकि जब आखिरी दिन आए तो हमें पछतावा न हो.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial