'झूठ के साथ खड़ा व्यक्ति कभी दोस्त नहीं होता', प्रेमानंद महाराज ने बादशाह से क्यों कही ये बात

31 Aug 2025

Photo: Instagram/Bhajanmargofficial

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अपने अनमोल वचनों से लोगों का  मार्गदर्शन करते हैं. देशभर से लोग अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए उनके दरबार में पहुंचते हैं.

Photo: Instagram/Bhajanmargofficial

हाल ही में मशहूर रैपर बादशाह अपने भाई के साथ महाराज के दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जीवन से जुड़े कई सवाल महाराज से पूछे थे.

Photo: Youtube/Bhajanmarg

बातचीत के दौरान बादशाह के भाई ने कहा कि इस दुनिया में हर किसी को सच चाहिए, लेकिन जब सच्चाई बोलते हैं तो रिश्ते टूटने लगते हैं. आज सच सुनने की ताकत किसी में नहीं है.

Photo: Youtube/Bhajanmarg

जब कोई सच बोलता है तो लोग सच से ऐसे दूर भागते हैं, जैसे किसी ने श्राप दे दिया हो. ऐसे में इंसान न तो ठीक से काम कर पाता है और न ही मन को स्थिर रख पाता है.

Photo: Screengrab

उनकी बात सुनकर महाराज मुस्कुराए और बोले "अगर इंसान अपने हृदय को थोड़ा मजबूत कर ले, तो उसे समझ आएगा कि भगवान ही सत्य हैं.

Photo: Instagram/Bhajanmargofficial

संसार असत्य में रमा हुआ है, इसलिए जब तुम सत्य पर चलोगे तो कम लोग तुम्हारा साथ देंगे. लेकिन याद रखो, जब भगवान साथ खड़े हो जाते हैं तो पूरी दुनिया झुकने पर मजबूर हो जाती है."

Photo: Pexel

महाराज ने आगे कहा "जा पर कृपा राम की हुई, ता पर कृपा करे सब कोई. सत्य बोलने पर व्यवहार में थोड़ी कटुता मिल सकती है, लेकिन परमात्मा प्रसन्न हो जाएंगे. जब ईश्वर का साथ मिलेगा, तो सब तुम्हें सम्मान देंगे."

Photo: Ai Generated

सत्य कभी असत्य नहीं हो सकता. जो लोग असत्य को महत्व देते हैं, वे कभी तुम्हारे सच्चे मित्र नहीं हो सकते. सत्य ही नारायण है, सत्य ही प्रभु है. जब प्रभु का साथ होगा, तो समस्त संसार तुम्हारे आगे सिर झुकाएगा.

Photo: Instagram/Bhajanmargofficial

अंत में महाराज ने कहा "सत्य से निराश मत हो, उस पर दृढ़ रहो. सत्य के मार्ग पर चलना कठिन है, लेकिन यही मार्ग अंत में सफलता दिलाता है."

Photo: Pexel