'मुझे पुरुषों में आकर्षण है, स्त्रियों में नहीं', प्रेमानंद महाराज से पूछा तो मिला ये जवाब

9 DEC 2025

By: Aajtak.in

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास दूर-दूर से लोग अपने सवाल लेकर पहुंचते हैं. वह लोगों के ज्यादातर सभी सवालों का जवाब देकर उनकी परेशानी को दूर करना पसंद करते हैं.  

Credit: Instagram

कुछ समय पहले एक लड़के ने महाराज से पूछा कि वह स्त्रियों की तरफ आकर्षित नहीं होता है. उसका आकर्षण पुरुषों की ओर है. 

Credit: Instagram

अपने सवाल को आगे बढ़ाते हुए वह बोला कि लेकिन उसके माता-पिता उसकी शादी कराना चाहते हैं और उन्हें यह बताने में शर्म आती है. वह क्या करें?  

Credit: Instagram

इस सवाल को सुनकर प्रेमानंद महाराज ने जवाब दिया कि, 'मैं ऐसे भाइयों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि अगर भगवान ने आपको ऐसा बनाया है तो किसी लड़की से शादी करके उसकी जिंदगी बर्बाद ना करें.'        

Credit: Instagram

महाराज आगे बोले कि,'आप किसी की लड़की के साथ इस तरह की धोखेबाजी ना करें. आप अपने मम्मी-पापा से अपनी बात शेयर करें और उन्हें समझाने की कोशिश करें.'

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'ऐसे भाइयों को मेरी सलाह यही है कि आप शादी बिल्कुल मत करो. किसी लड़की की जिंदगी नर्क मत बनाओ.'

Credit: Instagram

उनके अनुसार, अगर लड़कों को अपने माता-पिता से कहते हुए शर्म आती है तो उन्हें सोचना चाहिए कि क्या आपको किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद करते हुए शर्म नहीं आएगी?   

Credit: Instagram

वह बोले, 'भगवान ने आपको जैसा बनाया है उसको बताना कोई बेइज्जती या अपमान की बात नहीं है. यह कोई धब्बा लगने की बात नहीं है.'

Credit: Instagram

इसके साथ ही प्रेमानंद महाराज ने माता-पिताओं से भी प्रार्थना कि और बोले, 'आप अपने बच्चे को समझने की कोशिश करें. उसकी इसमें कोई गलती नहीं है. उसकी रचना इस तरह से की गई है.'

Credit: Instagram

वह आग बोले, 'आप उसे डांटकर उसके स्वाभाव को नहीं बदल सकते. हालांकि, अगर आप उसे सपोर्ट करेंगे तो आप किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बचा लेंगे.'

Credit: Instagram