'कभी शांत नहीं होती पैसे की भूख', प्रेमानंद महाराज ने बताया कौन है संसार का सबसे अमीर आदमी

24 Aug 2025

Instagram/@bhajanmarg_official

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज अपने अनमोल वचनों से लाखों लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. रोजाना हजारों-लाखों श्रद्धालु अपनी समस्याएं और सवाल लेकर महाराज जी के पास पहुंचते हैं.

Photo: Instagram/@bhajanmarg_official

हाल ही में एक भक्त ने महाराज से सवाल किया “महाराज, मैं खुश रहना चाहता हूं. मुझे धन कमाना है, बड़ा आदमी बनना है, क्योंकि आज के समय में पैसा ही सब कुछ है.”

Photo: Getty Images

भक्त की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज बोले कि तुम कितना बड़ा बनना चाहते हो? इस पर भक्त बोला महाराज, इसका कोई अंत नहीं है. 

Photo: Instagram/@bhajanmarg_official

इस पर महाराज ने बेहद सरल लेकिन गहराई से भरा जवाब दिया “यही तो विवेक की बात है. जब इस लालसा का कोई अंत नहीं है, तो फिर हम जो कुछ भी है उसमें संतुष्ट क्यों नहीं हो सकते?”

Photo: Instagram/@bhajanmarg_official

महाराज ने कहा कि हमें संतोष लाना ही होगा. क्योंकि चाहे जितना धनी हो जाओ, अगर लालसा का अंत नहीं होगा तो मन को कभी शांति नहीं मिलेगी. इसलिए इस लालच को आज ही मिटा दो.

Photo: Getty Images

उन्होंने आगे कहा “जिसके पास जितना है, उसी में खुश रहो. भगवान से कहो कि मुझे जैसे रख रहे हो, मैं राजी हूं.’ ये सोच ही सही मायने में इंसान के धनवान होने की पहचान है.”

Photo: AI Generated

महाराज ने उदाहरण देते हुए कहा “अगर तुम भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन भी जाओ तो अगली लालसा विश्व का नंबर वन बनने की होगी. फिर उससे आगे. पैसे की ये भूख कभी शांत नहीं होगी.”

Photo: Instagram/@bhajanmarg_official

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि नाम रूपी धन अर्जित करो. ईश्वर के नाम में मन लगाओ. हर संकट से बचे रहोगे और सच्चे सुख को प्राप्त कर सकोगे.

Photo: Getty Images