प्रेमानंद महाराज ने मनाई अद्भुत दिवाली, जलाईं फुलझड़ी! देखें ये Viral Video

21 Oct 2025

Photo: Instagram

वृंदावन और मथुरा के जाने माने प्रेमानंद महाराज के भक्त देश भी नहीं विदेश तक फैले हुए हैं. हर दिन सोशल मीडिया पर उनकी कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है.

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficiale

20 अक्टूबर को पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया गया. वहीं, प्रेमानंद महाराज के आश्रम कैली कुंज में भी यह त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया है.

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficiale

सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं, जहां प्रेमानंद महाराज भक्तों के साथ दिवाली का पर्व मनाते नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

साथ ही, दिवाली के इस महापर्व पर प्रेमानंद महाराज ने राधा रानी और श्रीकृष्ण की विशेष पूजा की. जिसमें राधा रानी और श्रीकृष्ण को बहुत ही सुंदर रूप में सजाया गया.

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

इसके अलावा, प्रेमानंद महाराज ने इस खास अवसर पर अपने शिष्यों और भक्तों के साथ मिलकर फुलझड़ी और पटाके भी जलाएं.

Photo:instagram/@premanandji_.maharaj

साथ ही, प्रेमानंद महाराज दिवाली की रात रात्रि पदयात्रा के दौरान अपने भक्तों से मिलने भी पहुंचें और वहां भी उन्होंने दिवाली को धूमधाम के साथ मनाया.

Photo:instagram/@premanandji_.maharaj

दिवाली पर प्रेमानंद महाराज का आश्रम कैली कुंज भी गुलाब के सुंदर फूलों, रंगोली और रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया गया.

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial