13 Sep 2025
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने लोग दूर-दूर से उनके दरबार आते हैं. सोशल मीडिया पर उनके प्रवचनों का वीडियो भी खूब वायरल होता है.
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official
हाल ही में बरसाने की पावन भूमि पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने ब्रजवासियों का दिल छू लिया. बरसाना के जिन गली-कूचों में राधारानी का आशीर्वाद बहता है. वहां प्रेमानंद महाराज ने अपनी सादगी से सभी का मन मोह लिया है.
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official
प्रेमानंद जी बरसाने के एक गरीब ब्रजवासी के घर पहुंचे. वह परिवार बेहद साधारण था और घर में ज्यादा सुख-सुविधाएं भी नहीं थीं. लेकिन प्रेमानंद जी जब अचानक उनके आंगन में पधारे, तो मानो उस परिवार के लिए यह दिन एक उत्सव बन गया.
Photo: Pexel
तभी महाराज जी ने घर की माता को बड़े सरल भाव से मुस्कुराते हुए कहा "मुझे एक रोटी चाहिए." यह सुनकर माता कुछ क्षण के लिए हड़बड़ा गईं.
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official
वह तुरंत घर के भीतर गई, और बड़ी श्रद्धा से रोटी बनाकर लाई. रोटी को सीधा महाराज जी के हाथों में रखा और चरणों में गिरकर प्रणाम किया.
Photo: Screengrab/Instagram_vrindavanrasmahima
महाराज जी ने उस रोटी को किसी शाही व्यंजन की तरह बड़े आदर और प्रेम से स्वीकार किया. महाराज आगे बढ़े और दूसरे घर के बाहर रुककर भी उसी तरह विनम्रता से रोटी के लिए हाथ आगे किए.
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official
घर की महिला महाराज को देखकर बेहद खुश हो गई. उसके लिए यह सौभाग्य का पल था कि महाराज स्वयं उसके आंगन में आए हैं.
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official
वह खुशी से भागकर भीतर गई और एक रोटी के साथ थोड़ी-सी शक्कर भी ले आई. उस महिला ने रोटी और शक्कर दोनों महाराज जी को अर्पित किए.
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official
सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज की इस सादगी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@bhajanmarg_official