प्रेमानंद महाराज को क्यों नहीं आते सपने? खुद बताया इसका राज

15 sep 2025

Photo: Instagram

हर व्यक्ति को सोने के बाद सपने आते ही है, जो कि बहुत ही आम सी बात है. लेकिन, स्वप्न शास्त्र के अनुसार, जो सपने हम देखते हैं तो संबंध हमारे जीवन से कहीं न कहीं होता ही है.

Photo: AI Generated

वहीं, प्रेमानंद महाराज से भी एक भक्त ने सपने से जुड़ा सवाल पूछा और उसने महाराज जी कहा कि, 'क्या शयन करते वक्त महाराज जी आपको भी सपने आते हैं.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

इसपर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर दिया कि, 'इतना ज्यादा शयन ही नहीं होता है कि कोई सपना आए. सपने तब आते हैं जब कोई व्यक्ति नींद से ज्यादा ही शयन कर ले.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

'यहां तो जीवन में इतनी रगड़ है कि हम शयन करने के बजाय नाम जप करते हैं, डट के भजन करते हैं, ध्यान लगाते हैं. जब तक हमारे अंदर बेहोशी नहीं आती, तब तक भजन चलता रहता है.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'अगर हमें सपने आते भी हैं तो ज्यादातर संतों के स्वप्न आते हैं, खुद को वैरागी रूप में देखते हैं.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

'कहीं संतों के बीच बैठे होते हैं, कहीं कथा और भागवत हो रही होती है, कहीं प्रभु के मंदिर या लीला दिखती है, पवित्र तीर्थ स्थान नजर आते हैं.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

आगे वह व्यक्ति प्रेमानंद महाराज से प्रश्न करता है कि, 'महाराज जी क्या आपको कोई पदयात्रा या लोगों के जयकारे के स्वप्न नहीं आते हैं.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

इस पर महाराज जी कहते हैं कि, 'हम जैसे चलते हैं, वैसे ही दिखते हैं. लेकिन, हम किसी को खास नजर से नहीं देखते. हमारे नेत्र रूपी कैमरे में किसी की तस्वीर नहीं बनती, चाहे कोई रो रहा हो या कोई भाव दिखा रहा हो.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial