16 Sep 2025
Photo: Instagram
22 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है. यह नवरात्र हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होती है.
Photo: Pixabay
शारदीय नवरात्र का पर्व 9 दिनों तक चलता है जिसमें मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की उपासना पूरे जोरों-शोरों से की जाती है.
Photo: Pixabay
वहीं, एक भक्त ने भी मथुरा-वृंदावन के जाने माने बाबा प्रेमानंद महाराज से मां दुर्गा से जुड़ा सवाल किया. उसका प्रश्न था कि, 'मैं कोई नाम नहीं जपता मैं केवल मां मां जपता हूं तो क्या मुझ पर मां की दृष्टि पड़ेगी.'
Photo: Pixabay
इस पर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि, 'मां भी तो भगवान का ही स्वरूप होती हैं इसलिए उनके साथ जुड़ना बहत ही जरूरी है.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'जैसे हम दुर्गा मां, काली मां का चिंतन करते हैं, उनका ध्यान करते हैं. आप भी दुर्गा मां, सरस्वती मां का पाठ करें, उनका मंत्र जो दुर्गा सप्तशती में है, उसे जपते रहें.'
Photo: Pexels
'जहां तक परीक्षा की बात है, जैसे पढ़ाई होती है, ठीक वैसे ही परीक्षा होती है. अगर हम पांचवीं क्लास में पढ़ रहे हैं तो पांचवीं क्लास की परीक्षा देंगे. दसवीं क्लास के लिए अलग परीक्षा होगी.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'अगर परीक्षा न हो तो हम आगे कैसे बढ़ेंगे? परीक्षा से ही हम परिपक्व होते हैं. परीक्षा हमें कमजोर दिखाने के लिए नहीं होती, बल्कि हमें मजबूत बनाने के लिए होती है.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'जहां हम कमजोर होते हैं, वहीं मां हमें मजबूत बनाती हैं. उन परीक्षाओं से ही हम आगे बढ़ते हैं, सीखते हैं और जीवन में परिपक्व होते हैं. इसलिए, परीक्षा से घबराना नहीं चाहिए.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial