अगर कोई मेहनत की कमाई हड़प ले तो क्या करें? प्रेमानंद महाराज ने दिया भक्त को जवाब

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

वृंदावन के प्रेमानंद महाराज अपने यहां आने वाले भक्तों को ईश्वर नाम जप के साथ ही उनकी जिंदगी की समस्याओं का भी समाधान करते हैं. 

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

यही वजह है कि भक्त दूर-दूर से उनके पास अपने दुख और परेशानी लेकर आते हैं.

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

कुछ समय पहले एक भक्त ने प्रेमानंद जी से पूछा था कि अगर हमारी मेहनत की कमाई कोई हड़प लेता है तो हमें क्या करना चाहिए क्योंकि इससे हमारा मन उस व्यक्ति से बहुत खट्टा हो जाता है.

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, ऐसा ना सोचिए. क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि जो आपके साथ हो रहा है वो पिछले जन्म में आपने किया हो उसी व्यक्ति के साथ.

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

कई बार हमारे साथ जो होता है, वो पूर्व जन्म के कर्मों की वजह से होता है.

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

ऐसे में आपको विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको सोचना चाहिए कि चलो हम निपट गए इस व्यक्ति से, उससे बैर नहीं करना चाहिए.

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

पूर्व में किया गया कर्म आज तुम्हारी सफलता को लूट रहा है तो वो लूट नहीं रहा, वो अपना हिसाब ले रहा है.

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

वो तुम्हारा पुत्र बनकर, तुम्हारा मित्र बनकर, रिश्तेदार बनकर, तुम्हारा सहयोगी बनकर तुम्हारे साथ ऐसा काम करेगा जिससे तुम्हारे हानि होगी क्योंकि तुमने उसकी हानि होगी. 

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

इसलिए अब वो तुमसे हानि की बदला ले रहा है, वैसे ही उसकी बुद्धि हो जाएगी और वैसे ही वो कार्य करेगा. तो हमको यह समझना चाहिए कि हम हमारे साथ बेइमानी हो तो ये सोचें कि हमने भी किसी के साथ बेइमानी की होगी.

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

अब इसे यहीं छोड़ देना चाहिए ना कि उससे द्वेष करने के बारे में सोचना चाहिए. वरना आपका फिर नया कर्म बन जाएगा और उसे भुगतना पड़ेगा.

Photo: Instagram@bhajanmarg_official

जो चीज आपकी है, उसे कोई छू नहीं सकता है. वो आपकी ही रहेगी. इसलिए ज्यादा परेशान ना हों, जाने दीजिए. आपका जो है वो आपसे कोई नहीं छीन सकता है. 

Photo: Instagram@bhajanmarg_official