मंदिर में माला या प्रसाद पर पड़ जाए पैर तो क्या करें? प्रेमानंद महाराज ने दिया उत्तर

25 Aug 2025

Photo: Instagram

मंदिर में जब हम पूजा करने जाते हैं तो फूल, प्रसाद या तुलसी आदि चीजें बहुत पूजनीय होती हैं. लेकिन, कभी-कभी अनजाने में ये चीजें हमारे पैर के नीचे गिर जाती हैं.

Photo: AI Generated

इसी से जुड़ा या कहें ऐसा ही प्रश्न लेकर एक भक्त मथुरा वृंदावन के जाने माने बाबा प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचा.

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

उस भक्त ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि, 'मंदिर की पूजनीय चीजें अनजाने में नीचे गिर जाती हैं तो मन बहुत बेचैन हो जाता है कि कहीं पूजा का कोई फूल या तुलसी मेरे पैर तले न आ जाए.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

इसपर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर दिया कि, 'अगर मंदिर के अंदर फूल या तुलसी गिर जाएं तो हमें उन्हें उठाकर माथे पर लगा लेना चाहिए या जेब में रख लेना चाहिए. ऐसा करने से भगवान की कृपा बनी रहती है और पुण्य खराब नहीं होता.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

'ये फूल और तुलसी तो श्रीप्रभु के चरणों में चढ़ाई जाती हैं, इसलिए इनका सम्मान करना बहुत जरूरी है.'

Photo: AI Generated

'प्रसाद के फूल या तुलसी अगर गलती से भी फर्श पर गिर जाएं तो उन्हें बिना ध्यान दिए छोड़ देना ठीक नहीं होता. भगवान की नजर हम पर होती है इसलिए सावधानी जरूरी है.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

'अक्सर भीड़ के कारण हम ठीक से ध्यान नहीं दे पाते. फिर भी जहां तक हो सके, फूल या प्रसाद को जमीन पर गिरने से बचाना चाहिए.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

'अगर अनजाने में गिर भी जाएं तो उन्हें उठाकर हाथ लगाकर, माथे पर लगाकर सम्मान देना चाहिए. इससे हमारा मन भी शांत होता है और भगवान से भी क्षमा मांगने का एक तरीका बन जाता है.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial