2 Sep 2025
Photo: AI Generated
इस बार पितृपक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से होने जा रही है. पितृपक्ष के दिन 15 दिनों में पितरों का तर्पण, पिंडदान करने का विधान बताया गया है.
Photo: AFP
वहीं, इस बार पितृपक्ष का समय बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान बहुत ही दुर्लभ संयोग का निर्माण होने जा रहा है.
Photo: PTI
दरअसल, पितृपक्ष के दौरान 50 साल बाद चतुर्ग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है. यह चतुर्ग्रही योग 15 सितंबर को सिंह राशि में सूर्य, बुध, शुक्र और केतु मिलकर बना रहे हैं.
Photo: AI Generatede
पंचांग के मुताबिक, 15 सितंबर को शुक्र अर्धरात्रि 12 बजकर 55 मिनट पर कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जहां पहले से ही सूर्य, बुध और केतु विराजमान होंगे.
Photo: Pixabay
तो चलिए जानते हैं कि पितृ पक्ष में बनने जा रहे चतुर्ग्रही योग से किन राशियों को लाभ होने वाला है.
Photo: ITG
पंचांग के मुताबिक, चतुर्ग्रही योग का निर्माण सिंह राशि में ही होने जा रहा है. इस योग से करियर, बिजनेस या पढ़ाई में नए रास्ते खुल जाएंगे. जीवन की समस्याएं दूर हो जाएंगी.
Photo: ITG
चतुर्ग्रही योग से वृश्चिक राशि वालों को अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. धन खर्च पर कंट्रोल हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
Photo: Pixabay
चतुर्ग्रही योग से धनु राशि वालों का जीवन बदल जाएगा. आर्थिक कार्य में मेहनत करने से फायदा होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. रिश्तों में तालमेल अच्छा बैठेगा.
Photo: ITG