2 Sep 2025
Photo: Pixabay
पितृ पक्ष हिंदू धर्म में एक पवित्र समय है, जिसमें पितरों के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करने के लिए श्राद्ध और पिंडदान किया जाता है.
Photo: AFP
इस बार पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से होगी और इन शुभ दिनों का समापन 21 सितंबर, आश्विन मास की सर्वपितृ अमावस्या के दिन होगा.
Photo: PTI
वहीं, मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष में तुलसी के उपयोग का विशेष महत्व है, जो कि बहुत ही खास भी माना जाता है. कहते हैं कि अगर इस दौरान तुलसी का प्रयोग न किया जाए तो पितर नाराज हो जाते हैं.
Photo:AFP
ज्योतिषियों की मान्यता है कि पितृ पक्ष में पवित्रता को बनाए रखने के लिए तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय भी करने चाहिए. तो आइए जानते हैं उस उपाय के बारे में.
Photo: Pixabay
पितृपक्ष के 15 दिनों में तुलसी के उपाय किसी भी किए जा सकते हैं, लेकिन कभी भी किया जा सकता है, लेकिन एकादशी और रविवार को तुलसी का प्रयोग न करें.
Photo: AFP
धार्मिक परंपराओं के अनुसार, पितृपक्ष में तुलसी का उपाय घर के किसी भी सदस्य द्वारा किया जा सकता है.
Photo: Pixabay
इसके लिए तुलसी के गमले के पास एक कटोरी रखें और हथेली में गंगाजल लेकर अपने पितरों के नाम का 5 या 7 बार स्मरण करें. इसके बाद बाबा विश्वनाथ का नाम लेते हुए धीरे-धीरे गंगाजल तुलसी पर डालें.
Photo: AI Generated
इसके बाद हाथ जोड़कर माता तुलसी और पितरों का स्मरण करें. फिर. वह गंगाजल तुलसी के पौधे में अर्पित कर दें.
Photo: AFP