पितृपक्ष में करें तुलसी से जुड़ा ये एक काम, सालभर नहीं होगी पैसों की कमी

29 Aug 2025

Photo: PTI

हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा से पितृ पक्ष की शुरुआत होती है और इसका समापन आश्विन माह की अमावस्या को होता है. इस साल पितृपक्ष 7 सितंबर से शुरू होंगे और 21 सितंबर को खत्म होंगे. 

Photo: Pexel

इस दौरान लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण करते हैं. साथ ही पितृ दोष से मुक्ति के लिए कई उपाय भी करते हैं

Photo: Ai Generated

मान्यता है कि इन दिनों तुलसी का पूजन करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है. तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना गया है. 

Photo: Pixabay

तुलसी का नियमित पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और आय में वृद्धि होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पितृपक्ष में तुलसी से जुड़े किन उपायों को अपनाने से पितृ प्रसन्न होते हैं.

Photo: Pixabay

पितृ पक्ष में तुलसी के पौधे के पास एक कटोरी रखें और हथेली में गंगाजल लेकर धीरे-धीरे उसमें डालें. इसके बाद सच्चे मन से पितरों को याद कर उनके नाम का 5 से 7 बार जप करें. 

मिलेगी पितरों की कृपा

Photo: PTI

इसके बाद गंगाजल का घर में छिड़काव करें. मान्यता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और पितरों की कृपा प्राप्त होती है.

Photo: AI Generated

पितृ पक्ष के सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तुलसी पूजन का खास महत्व होता है. इस दिन तर्पण करने के बाद तुलसी के पौधे के पास कपूर रखकर दीपक जलाएं.

दूर होंगी धन की समस्याएं

Photo: Pexel

मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में स्थायी सुख-शांति बनी रहती है.

Phoot: Pixabay

श्राद्ध पक्ष के दौरान पूर्वजों को अर्पित भोजन में तुलसी दल जरूर डालें. यह खाने को पवित्र बनाता है. माना जाता है कि इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

भोजन में तुलसी दल

Phoot: Ai Generated