8 Sep 2025
Photo: PTI
आज पितृ पक्ष का पहला यानी प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध है. पितरों की आत्मा की शांति के लिए पितृ पक्ष में 16 दिन नियम से तिथि अनुसार श्राद्ध किए जाते हैं.
Photo: PTI
भविष्यपुराण में 12 प्रकार के श्राद्ध का वर्णन है. इनमें से ही एक है त्रिपिंडी श्राद्ध. त्रिपिंडी श्राद्ध किसके लिए होता है, इसे कौन कर सकता है, और इसका महत्व क्या है, जानते हैं.
Photo: PTI
त्रिपिंडी श्राद्ध का अर्थ होता है- परिवार की पिछली तीन पीढ़ियों को पिंडदान करना और उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध करना.
Photo:Pexels
यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु अकाल, कम उम्र या वृद्धावस्था में हुई है तो उनकी आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए यह श्राद्ध किया जाता है.
Photo:AI Generated
तमोगुणी, रजोगुणी और सतोगुणी- ये तीन प्रकार की प्रेत योनियां होती हैं. जब कोई आत्मा जीवनकाल में अशांत रहती है और शरीर त्यागने के बाद भी शांति प्राप्त नहीं कर पाती, तो वह अपने वंशजों को कष्ट देने लगती है.
Photo:AI Generated
पितृ पक्ष में त्रिपिंडी श्राद्ध पंचमी, अष्टमी, एकादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी और अमावस्या में से किसी भी दिन किया जा सकता है.
Photo:Pexels
त्रिपिंडी श्राद्ध त्र्यम्बकेश्वर में ही किया जाता है. जो भगवान शिवजी का पवित्र स्थान है.
Photo:Pexels
अविवाहित पुरुष, पति-पत्नी जोड़ी से और विधवा महिलाएं यह श्राद्ध अपने पूर्वजों को मोक्ष दिलाने और परिवार कल्याण के लिए कर सकते हैं.
Photo: AI Generated