12 Sep 2025
Photo: Instagram
इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर, रविवार से हो चुकी है और इसका समापन 21 सितंबर, रविवार के दिन सर्व पितृ अमावस्या पर होगा.
Photo: AFP
वहीं, मथुरा-वृंदावन के जाने माने प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पितरों के मोक्ष से जुड़ा प्रश्न किया और उसका प्रश्न था कि पितृ पक्ष में पितरों को कैसे मोक्ष मिल सकता है.
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
इस पर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर दिया कि, 'पितरों के कल्याण के लिए भगवान ने कुछ खास तरीके बताए हैं, जिन्हें अपनाकर हम अपने पूर्वजों की आत्मा को शांति और मुक्ति दे सकते हैं.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'ऐसी मान्यता है कि पितरों की आत्मा को शांति देने के लिए हमें उनके लिए कुछ अनुष्ठान करने चाहिए.'
Photo: AFP
'सबसे पहले, जहां कहीं भी भगवान के चरण चिन्ह दिखाई दें, वहां पिंडदान अवश्य करें. पिंडदान से पितरों को शांति मिलती है और उनका कल्याण होता है.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'इसके अलावा, श्रीमद्भागवत का साप्ताहिक पाठ करना भी बहुत फलदायक माना गया है. इससे हमारे पितरों की आत्मा को लाभ होता है.'
Photo: AI Generated
'भगवान ने विशेष रूप से पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म करने का विधान रखा है. इस समय पितरों के लिए विशेष पूजा, दान और भंडारा करवाना चाहिए.'
Photo: PTI
'इसके अलावा भगवान का नाम जपना भी पितरों के लिए अति लाभकारी होता है. नाम जप से भी पितरों को शांति प्राप्त होती है.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial