2 Sep 2025
Photo: PTI
इस बार पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर, रविवार से होने जा रही है. इस दिन पितरों का तर्पण और पिंडदान किया जाता है.
Photo: AFP
वहीं, राधा रानी के परम भक्त और वृंदावन मथुरा के जाने माने बाबा प्रेमानंद महाराज ने भी इस बारे में बताया कि क्या पितरों की तृप्ति के लिए गया जी जाना चाहिए या सिर्फ नाम जप ही बहुत है.
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
इस पर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि, 'अगर आपके पास समय है, धन है तो जरूर गया जी जाकर पितरों का पिंडदान करना चाहिए.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'गया जी भी भगवान द्वारा बनाया गया स्थान है. वहां, श्राद्ध और पिंडदान करना चाहिए जैसे वहां के ब्राह्मण लोग करवाते हैं. उसी पद्धति से श्राद्ध करना चाहिए और साथ में नाम जप भी करना चाहिए.'
Photo: AFP
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'अगर हमारे पूर्वजों ने हमें जमीन दी है, पैसे दिए हैं तो हमें समय निकालकर गया जी जरूर जाना चाहिए.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'वहां जाकर पिंडदान करो, श्राद्ध करो, और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए नाम जप भी करो. ये सब भगवान ने विधान बनाया है, हमें उसी का पालन करना चाहिए.'
Photo: PTI
'अगर किसी के पास पैसा नहीं है या समय नहीं है तो बात अलग है. लेकिन, अगर आपके पास सबकुछ है, तो गया जी जाकर श्राद्ध करना बहुत जरूरी है.'
Photo: PTI
'क्योंकि ये सिर्फ एक परंपरा नहीं है, बल्कि हमारे पूर्वजों का कल्याण और उनके लिए मुक्ति का रास्ता भी है. नाम जप भी बड़ा असर करता है, कभी-कभी नाम जप से भी तृप्ति मिल जाती है.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial