31 Aug 2025
Photo: PTI
इस साल पितृपक्ष 7 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगा. हिंदू धर्म में इन 15 दिनों को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है.
Photo: Ai Generated
इस दौरान लोग अपने पितरों के लिए श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण करते हैं. ऐसा करने से पितर तृप्त होकर अपने संतान और परिवार को आशीर्वाद देते हैं.
Photo: PTI
लेकिन ज्योतिषीयों के अनुसार, जो लोग पितृपक्ष में अपने पूर्वजों का श्राद्ध नहीं करते हैं, उनके जीवन में पितृ दोष उत्पन्न हो जाता है. पितृ दोष पूरे परिवार की खुशहाली और समृद्धि पर नकारात्मक असर डालता है.
Photo: Ai Generated
ऐसे में आइए जानते हैं पितृपक्ष में श्राद्ध न करने वालों को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Photo: PTI
पितृ दोष के कारण व्यक्ति के पास जीवनभर धन की कमी रहती है. उसे आर्थिक अस्थिरता, रोजमर्रा की परेशानियाँ और कंगाली का सामना करना पड़ सकता है. घर में कभी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
Photo: Ai Generated
यदि पितर संतुष्ट नहीं होते और कुंडली में पितृ दोष होता है, तो परिवार में कलह, झगड़े और तनाव का वातावरण रहता है. ऐसे परिवारों की सफलता और तरक्की रुक जाती है. जीवन में कठिनाइयाँ और विफलताएँ बढ़ने लगती हैं.
Photo: Pexel
पितृ दोष संतान से जुड़ी समस्याओं को भी बढ़ाता है. गर्भधारण में कठिनाई, संतान की उन्नति में रुकावट और दुर्घटना का खतरा बना रहता है. संतान का भविष्य अस्थिर हो सकता है.
Photo: Pexel
जिनकी कुंडली में पितृ दोष होता है, वे अक्सर बीमार रहते हैं. घर में आए दिन कोई न कोई बीमार ही रहता है. बच्चों, बुजुर्गों और पूरे परिवार की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
Phoot: Ai Generated