पितृपक्ष में इन 3 पौधों के पास जरूर जलाएं दीपक, मिलेगा पितरों का आशीर्वाद

11 Sep 2025

Photo; Pixabay

इस साल पितृपक्ष की शुरूआत 7 सितंबर से हो गई है और इसका समापन 21 सितंबर को होगा. हिंदू धर्म में इन दिनों का खास महत्व होता है.

Photo:PTI

पितृपक्ष के दौरान लोग अपने पितरों की शांति के लिए पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध करते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और सदैव परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं.

Photo: Ai Generated

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृपक्ष की अवधि में कुछ विशेष पेड़ों के नीचे दीपक जलाना बेहद शुभ होता है. इससे पितरों की कृपा और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

Photo: Pexel

मान्यताओं के अनुसार, पीपल के पेड़ में पितरों का वास होता है. ऐसे में पितृपक्ष के दौरान पीपल के पेड़ की पूजा करना बेहद उत्तम माना गया है.

बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Photo: Pixabay

इस समय रोजाना पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें काले तिल जरूर डालें. माना जाता है कि इससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और परिवार में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है.

Photo: Pixabay

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का खास महत्व है. पितृपक्ष में रोजाना तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक अत्यंत फलदायी माना जाता है.

दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा

Photo: Pexel

मान्यता है कि ऐसा करने से घर-परिवार में सकारात्मकता बनी रहती है और पितृ दोष का प्रभाव कम हो सकता है. साथ ही परिवार के सदस्यों के लिए उन्नति के मार्ग भी खुलते हैं.

Photo: Pixabay

धार्मिक मान्यता के अनुसार, पितृपक्ष में शाम के समय शमी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना बेहद शुभ माना गया है. शमी का पौधा शनिदेव को अतिप्रिय है और इसका पूजन करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

मिल सकती है पितृ दोष से राहत 

Photo: Ai Generated

माना जाता है कि पितृपक्ष में रोजाना शमी के पौधे के पास दीपक जलाने से पितृ प्रसन्न होते हैं और जातक को पितृ दोष से राहत मिल सकती है.

Photo: Pixabay