गलती से इस दिशा में न लगाएं पितरों की तस्वीर, वरना बढ़ जाएगा गृह क्लेश

1 Sep 2025

Photo: Ai Generated

वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से होती हैं. इस साल पितृपक्ष 7 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक रहेगा.

Photo: PTI

धार्मिक मान्यता है कि इस दौरान पितर धरती पर आते हैं. यही कारण है कि इस अवधि में लोग तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म करते हैं.

Photo: Ai Generated

मान्यता है कि इन धार्मिक कार्यों से पितर प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं और परिवार पर सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. लेकिन कई बार लोग अनजाने में घर में पितरों की तस्वीर गलत दिशा में लगा देते हैं, जिससे पितर नाराज हो जाते हैं.

Photo: Ai Generated

ऐसे में आइए जानते हैं कि पितरों की तस्वीर किस दिशा में लगानी चाहिए.

Photo: Ai Generated

बेडरूम- सोने की जगह पर पितरों की तस्वीर लगाना अनादर के समान है. इससे पति-पत्नी के बीच मनमुटाव और तनाव बढ़ सकता है. यहां पितरों की तस्वीर लगाने से पारिवारिक सुख-शांति भंग होती है.

यहां न लगाएं पितरों की तस्वीर

Photo: Pixabay

किचन- भोजन पकाने की जगह पर तस्वीर लगाने से घर के वातावरण पर नकारात्मक असर पड़ता है और पितरों की कृपा नहीं मिलती है. इस जगहों पर पितरों की तस्वीर लगाना उनके अपमान के समान माना गया है, जिससे गृह क्लेश और बाधाएँ बढ़ने लगती हैं.

Photo: Pixabay

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पितरों की तस्वीर को उत्तर दिशा में लगाना बेहद शुभ होता है. साथ ही पितरों की तस्वीर को उत्तर-पूर्व दिशा में भी लगाया जा सकता है.

Photo: Ai Generated

किस दिशा में लगाएं तस्वीर

दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा कहा गया है. इस प्रकार तस्वीर लगाने से पितरों को सम्मान मिलता है और वे प्रसन्न होकर घर-परिवार पर कृपा करते हैं. 

Photo: Pexel