पितृ पक्ष में बाकी सिर्फ 4 दिन, निपटा लें सारे शुभ कार्य, 15 दिन नहीं मिलेगा मौका

3 Sep 2025

Photo: AI Generated

इस साल पितृ पक्ष 7 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगा, जिसमें हमारे पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष अनुष्ठान और पूजा की जाती है.

Photo: PTI

पितृ पक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से प्रारंभ होता है, जिसमें पितरों के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करने के लिए विशेष अनुष्ठान और पूजा की जाती है, जिससे उनकी आत्मा को शांति और तृप्ति मिले.

Photo: PTI

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष में पितरों के लिए किए गए श्राद्ध और पूजा से उनकी आत्मा को शांति मिलती है, जिससे परिवार में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है.

Photo: PTI

मान्यता के अनुसार, पितृ पक्ष की 15 दिन की अवधि में सभी शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है, उन्हें करना बेहद अशुभ माना जाता है.

Photo: AI Generated

ज्योतिषियों की मानें तो पितृ पक्ष शुरू होने में सिर्फ 4 दिन बाकी रह गए हैं, जिससे पहले कुछ खास काम निपटा लें. 

Photo: Pixabay

पितृ पक्ष में नए वस्त्र खरीदना उचित नहीं माना जाता है, इसलिए पितृ पक्ष से पहले ही नए वस्त्र खरीद लेना अच्छा होगा.

पितृ पक्ष से पहले निपटा लें ये काम

Credit: AI Generated

इसके अलावा, पितृ पक्ष के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए, बल्कि इस समय को पितरों के प्रति श्रद्धा और सम्मान के लिए समर्पित करना चाहिए. दान और पुण्य कार्य करके पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रयास करना चाहिए.

Credit: Pexels

पितृ दोष की समस्या को दूर करने के लिए पितरों के नाम पर पिंड दान करना और अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगना एक प्रभावी उपाय है. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और दोष का निवारण होता है.

पितृ पक्ष में करें ये उपाय

Credit: PTI