मृत लोगों की ये 3 चीजें कभी न करें इस्तेमाल, अच्छा नहीं होता परिणाम

15 Sep 2025

Photo : AI Generated

इस वर्ष पितृ पक्ष 7 सितंबर 2025 से शुरू होकर 21 सितंबर 2025 तक रहने वाला है.

Photo : AI Generated

ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष के समय पूर्वज (पितृ) धरती पर आते हैं और अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं.

Photo : AI Generated

इस दौरान श्राद्ध और तर्पण करने से पितरों की आत्मा प्रसन्न होती है और परिवार को समृद्धि, सुख और शांति का आशीर्वाद मिलता है.

Photo : AI Generated

लेकिन शास्त्रों और ज्योतिष में कुछ विशेष सावधानियों का भी उल्लेख है, जिनका पालन न करने पर पितृ दोष लगने की आशंका होती है. 

Photo : AI Generated

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष का समय पूरी तरह से पूर्वजों की स्मृति और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए समर्पित होता है.

Photo : AI Generated

लेकिन ऐसी मान्यताएं हैं कि पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई कुछ चीजों का उपयोग करना वर्जित है. इससे वंशज को कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं.

Photo : AI Generated

मृतक व्यक्ति के कपड़ों का उपयोग पितृ कभी नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है.

कपड़े

Photo : AI Generated

मृतक की घड़ी कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसे घर में कहीं सहेजकर रख देना ही बेहतर होता है.

घड़ी

Photo: Pexels

मृतक लोगों के जूते कभी इस्तेमल नहीं करने चाहिए. इन चीजों को उपयोग न करना लोक मान्यताओं पर आधारित है. 

जूते

Photo : AI Generated