पितृपक्ष पर आज चंद्र ग्रहण का संयोग, भूलकर भी न करें तुलसी से जुड़ी गलतियां

6 Sep 2025

Photo: ITG

7 सितंबर यानी कल से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है और इन दिनों का समापन 21 सितंबर, सर्वपितृ अमावस्या के दिन होगा.

Photo: PTI

पितृ पक्ष का समय पूर्वजों की आत्मा की शांति और आशीर्वाद पाने का विशेष अवसर माना जाता है. इस बार पितृ पक्ष की शुरुआत और चंद्र ग्रहण एक साथ लग रहा है, जिससे इसका महत्व और बढ़ गया है.

Photo: AI Generated

ज्योतिर्विदों के मुताबिक, ग्रहण का असर धार्मिक कार्यों पर भी पड़ता है, खासकर जब बात तुलसी की पूजा और नियमों की आती है.

Photo: PIxabay

तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है और इसे लक्ष्मी का स्वरूप कहा गया है. ऐसे में पितृ पक्ष और ग्रहण के दौरान तुलसी से जुड़ी कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं.

Photo: AI Generated

ग्रहण के समय तुलसी को न छुएं- चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी को छूना बहुत अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

Photo: Pixabay

तुलसी की पत्तियां न तोड़ें- ग्रहण के दौरान तुलसी तोड़ना शुभ नहीं होता है. बल्कि, ग्रहण का सूतक काल शुरू होने से पहले ही तुलसी की पत्तियां तोड़कर खाने की चीजों में डाल देनी चाहिए.

Photo: Pixabay

ग्रहण समाप्ति के बाद करें शुद्धिकरण- चंद्र ग्रहण के समाप्त होने के बाद तुलसी पर गंगाजल छिड़ककर उसे शुद्ध करें. इसके बाद ही तुलसी की पत्तियां पूजा में उपयोग करें.

Photo: AI Generated

तुलसी को खुला छोड़ना- ग्रहण के दौरान तुलसी के पौधे को किसी खुली जगह पर न रखें. बल्कि, ग्रहण की बुरी छाया से बचाने के लिए तुलसी के गमले पर गेरू लगा देना चाहिए.

Photo: AI Generated