सर्वपितृ अमावस्या पर जरूर करें ये खास उपाय, मिलेगी पितृ दोष से मुक्ति

16 Sep 2025

Photo: Ai Generated

हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व बताया गया है. इस दौरान लोग अपने पितरों को याद कर उनकी आत्मा की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध और दान करते हैं.

Photo: PTI

मान्यता है कि इस समय पितृ धरती पर आते हैं और अपने वंशजों से जल, अन्न और श्राद्ध स्वीकार करते हैं. इस साल पितृपक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हुई थी और इसका समापन 21 सितंबर को होगा. 

Photo: Ai Generated

पितृपक्ष का अंतिम दिन सर्वपितृ अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस तिथि पर उन मृतक परिजनों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं होती है या जिनकी मृत्यु अमावस्या, पूर्णिमा या चतुर्दशी को हुई हो.

Photo: Pixabay

इसे पितरों की विदाई तिथि माना जाता है और माना जाता है कि इस दिन पितरों को प्रसन्न करने का आखिरी अवसर होता है.  माना जाता है कि सर्वपितृ अमावस्या पर कुछ खास उपायों को करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

Photo: Ai Generated

अगर आप पैसों की तंगी से परेशान हैं, तो पितृपक्ष के आखिरी दिन शाम के समय घर की उत्तर-पूर्व दिशा में गाय के घी का दीपक जलाएं. घी में काले तिल डाल दें. मान्यता है कि इससे धन संबंधी परेशानियां कम होने लगती हैं और कर्ज से छुटकारा मिलता है.

दूर होगी आर्थिक तंगी

Photo: Ai Generated

कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए इस दिन पूजा में चांदी के नाग-नागिन स्थापित कर उनकी विधिवत पूजा करें. इसके बाद उन्हें सफेद फूलों के साथ किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से कालसर्प दोष का प्रभाव कम होता है और जीवन में शांति आती है.

कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति

Photo: Ai Generated

इस दिन पितरों की आत्मा को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध-तर्पण करना बेहद शुभ माना गया है. श्राद्ध के बाद जरूरतमंदों को भोजन कराएं.

मिलेगा पितरों का आशीर्वाद

Photo: PTI

साथ ही गाय, कौए, कुत्तों और चीटियों को भी भोजन कराएं. मान्यता है कि ऐसा करने से पितर आशीर्वाद देते हैं और जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Photo: Pexel

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए अन्न का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन ब्राह्मणों, गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न का दान करें. इससे पितर तृप्त होते हैं और वंशजों को समृद्धि व उन्नति का आशीर्वाद देते हैं.

मिलेगी पितृ दोष से राहत

Photo: Ai Generated