इन 3 गलतियों के कारण लगता है पितृ दोष, हमेशा दुखी रहता है इंसान

2 Sep 2025

Photo: PTI

हिंदू धर्म में पितरों को विशेष स्थान प्राप्त है. शास्त्रों के अनुसार, यदि पितृ प्रसन्न हों तो जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. 

Photo: Ai Generated

लेकिन यदि वे असंतुष्ट रह जाएं तो इंसान को जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जब पितरों की आत्मा को तृप्ति नहीं मिलती है, तब कुंडली में पितृ दोष पैदा होता है.

Photo: Ai Generated

यह दोष बेहद प्रभावशाली माना गया है. कुंडली में पितृ दोष होने पर व्यक्ति को आर्थिक, पारिवारिक और मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आइए पितृ दोष बनने के प्रमुख कारणों के बारे में जानते हैं. 

Photo: Pixabay

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि पितरों की कोई इच्छा अधूरी रह जाती है और संतान उसे पूरा नहीं कर पाती है, तो यह पितृ दोष का कारण बन सकता है. 

पूर्वजों की अधूरी इच्छाएं

Photo: AI Generated

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का खास महत्व है. जो लोग पितृ पक्ष में श्राद्ध, तर्पण या पिंडदान नहीं करते हैं, उन्हें भी पितृ दोष का सामना करना पड़ सकता है. इससे पितरों की आत्मा को शांति नहीं मिलती हैं.

श्राद्ध न करना

Photo: PTI

जिन लोगों का अंतिम संस्कार धार्मिक विधि-विधान के साथ नहीं किया जाता है, उनकी आत्मा तृप्त नहीं हो पाती है जिसके कारण वंशजों की कुंडली में पितृ दोष उत्पन्न हो सकता है.

विधिपूर्वक अंतिम संस्कार न होना

Photo: Pexel

इसके अलावा पीपल या बरगद जैसे पवित्र वृक्ष को काटना, जाने-अनजाने में सांप की हत्या करना भी पितृ दोष का कारण बन सकता है.

Photo: Pixabay

ज्योतिष शास्त्रमें पितृ दोष के लक्षण के बारे में भी बताया गया है. पितृ दोष होने पर परिवार में बार-बार झगड़े होते हैं, संतान प्राप्ति में बाधा आने लगती है. 

पितृ दोष के लक्षण

Phoot: Ai Generated

घर में पीपल का उग आना या फिर तुलसी के पौधे का अचानक सूख जाना भी पितृ दोष का संकेत होता है. साथ ही जीवन में बार-बार दुर्घटनाएं होना भी पितृ दोष का लक्षण हो सकता है.

Photo; Pixabay