नीम करोली बाबा कह गए, अच्छा समय आने से पहले आदमी को दिख जाते हैं ये 5 संकेत

19 June 2025

Aajtak.in

हनुमान का अवतार कहे जाने वाले नीम करोली बाबा का कहना था कि कि अच्छे दिन शुरू होने से पहले इंसान को कुछ खास संकेत दिख जाते हैं.

उनका कहना था ये शुभ संकेत सपने या वास्तविक जीवन दोनों तरह से दिखाई दे सकते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

Getty Images

नीम करोली बाबा के अनुसार, सपने में पितृ दिखना किसी बड़ी समस्या के खत्म होने और अच्छा समय शुरू होने का इशारा है. इसे बिल्कुल इग्नोर न करें.

1. पितरों के दर्शन

Getty Images

यदि आपको सपने में गौरेया या चिड़िया दिख जाए या सुबह-सुबह वो आपके मुख्य द्वार पर चहचहाने लगे तो समझ लेना कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.

2. पक्षी

यदि आपके सपने में साधु संत आ जाए या सवेरे-सवेरे आपके दरवाजे पर दस्तक दे दे तो समझ लेना कि आपकी कोई बड़ी समस्या हल होने वाली है.

3. साधु-संत

Getty Images

यदि मुश्किल की घड़ी में आपको अंतर्मन की आवाज सुनाई दे या आप पूर्ण विश्वास के साथ किसी फैसले पर अडिग हो जाएं तो समझ लें कोई बिगड़ा काम संवरने वाला है.

4. मन की आवाज

Getty Images

कई बार मंदिर जाते ही लोगों की आंखों से आंसू बहने लगते हैं. ईश्वर के प्रति सच्ची आस्था के कारण ऐसा होने लगता है.

5. आस्था के आंसू

Getty Images

लेकिन इसका एक संकेत यह भी है कि ईश्वर न स्वयं आपको बुलाया है और बहुत जल्द वो आपके सारे संकट दूर करने वाले हैं.