28 Aug 2025
PC: neemkarolibabainsta
कभी -कभी इंसान के जीवन को चारों तरफ से परेशानियां घेर लेती है. ऐसे में संतों के वचन या उनकी कही गई बातें हमारे जीवन को नई दिशा देती है.
PC: pexels
नीम करोली बाबा ऐसे ही एक संत में से एक हैं. उनके अनुयायी भारत के साथ-साथ विदेशों में भी हैं, जिनमें एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के मार्क जकरबर्ग, और लेखक रामदास जैसे लोग शामिल हैं.
PC: AI Generated
अगर आप भी परेशानियों से घिरे हुए हैं तो नीम करोली बाबा के ये विचार जीवन बदल देंगे. आइए जानते हैं वो विचार कौन से हैं.
PC: AI Generated
हममें से कई लोग अतीत की गलतियों या दुखद यादों में उलझे रहते हैं. बाबा का कहना था कि अतीत सिर्फ सीखने के लिए है, जीने के लिए नहीं. अगर हम बीती बातों को छोड़ देंगे, तो ही हम नए अवसरों और खुशियों को अपना पाएंगे.
PC: AI Generated
जब जीवन कठिन हो, तो ईश्वर के प्रति श्रद्धा और विश्वास हमें अंदर से मजबूत बनाता है. भक्ति मन को स्थिर और शांत करती है, जिससे हम हर परिस्थिति का सामना धैर्य से कर पाते हैं.
PC: AI Generated
ज्यादातर चिंताएं अतीत या भविष्य के बारे में होती हैं. बाबा सिखाते थे कि 'जो है उसी में संतोष पाओ.' वर्तमान पल का आनंद लेना ही असली सुख है.
PC: Pixabay
उन्होंने कहा - 'दूसरों की सेवा करो, वही असली पूजा है.' जब हम निःस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करते हैं, तो न केवल उनका जीवन बेहतर होता है बल्कि हमारा दिल भी हल्का और प्रसन्न हो जाता है.
PC: Pixabay
पैसा सिर्फ अपने सुख के लिए नहीं, बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी होना चाहिए. जरूरतमंदों की मदद करना, समाज में अच्छा कार्य करना - यही धन की असली कीमत है.
PC: Pixabay