नीम करोली बाबा की ये 3 सीख बना सकती हैं धनवान, कभी खाली नहीं रहेगी जेब

15 Sep 2025

Photo: Ai Generated

भगवान हनुमान के परम भक्त नीम करोली  बाबा को उनके सरल जीवन और गहन विचारों के लिए याद किया जाता है. वे अपने अनमोल विचारों से आज भी लोगों का मार्गदर्शन करते हैं.

Photo: Ai Generated

उन्होंने जीवन में धन और समृद्धि को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही थीं. नीम करोली बाबा की मानें तो इंसान अगर धन का सही उपयोग करना सीख जाए तो उसे कभी पैसों की कमी नहीं होती है.

Photo: AI Generated

आइए जानते हैं नीम करोली बाबा की वे 3 खास सीख, जो इंसान की किस्मत पलट सकती हैं, जिससे उसे जीवनभर धन की कमी नहीं होगी.

Photo: Pixabay

नीम करोली बाबा का मानना था कि जो इंसान बेवजह धन को बर्बाद करता है, वह कभी अमीर नहीं बन सकता है. दिखावे और शानो-शौकत में किया गया खर्च केवल कुछ समय के लिए सुख देता हैं. 

धन की बर्बादी से बचें

Photo: Pixabay

लेकिन आगे चलकर यही आदत व्यक्ति की गरीबी का कारण बनती है. बाबा के अनुसार, फिजूलखर्ची करने वाले लोगों पर मां लक्ष्मी कभी अपनी कृपा नहीं बरसाती हैं. इसलिए धन को हमेशा सोच-समझकर खर्च करना चाहिए.

Photo: Ai Generated

बाबा नीम करोली के अनुसार, अमीर होने का मतलब सिर्फ धन को इकट्ठा करना नहीं होता है. धन का असली मूल्य तभी है जब उसका उपयोग सही जगह पर किया जाए. 

धन का सही इस्तेमाल करें

Photo: Pixabay

उनके अनुसार, जरूरतमंद की मदद करना और सही कार्यों में धन का उपयोग करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और ऐसा व्यक्ति ही सच्चा धनवान होता है.

Photo: Ai Generated

नीम करोली बाबा के अनुसार, इंसान को धार्मिक और पुण्य कार्यों में धन खर्च करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसे कार्यों में लगाया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता है, बल्कि यह धन कई गुना होकर वापस लौटता है. 

अच्छे कामों में खर्च करें धन

Photo: Ai Generated